पथरगामा: पथरगामा गांधीग्राम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर के सामने पलटी, महिला घायल
पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में मंगलवार को अहले सुबह 4:00 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। गोड्डा की ओर से पथरगामा की दिशा में जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो फोरलेन के सड़क के बगल में बने सर्विस रोड पर गलत दिशा में चल रही थी। प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार वाहन चालक ने फोरलेन के बगल में बने सर्विस रोड से विपरीत दिशा में तीव्र गति से गाड़ी ले जा रहा था तभ