सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने और निजी स्कूलों के मेधावी बच्चों को लैपटॉप ना देने के विभाग के निर्णय का निजी स्कूलों ने जमकर विरोध किया है। हमीर होटल हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर ने विभाग के इस निर्णय का जमकर विरोध किया है।