पीरो: पीरो के चकिया में दो युवकों की मौत से मातम का माहौल, हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियाँ
Piro, Bhojpur | Nov 28, 2025 हसनबाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव के पास गुरुवार देर रात में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने चकिया गांव के दो परिवारों को उजाड़ दिया। बाइक सवार दो युवक—सुमित कुमार उर्फ वीरू और प्रवीण सिंह उर्फ योगी की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार की दोपहर 1:00 के करीब परिजनों ने बताया कि दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे और रोज की तरह साथ घर लौट रहे थे।