झींकपानी: झींकपानी-टोंटो थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या, शव की पहचान शिक्षक के रूप में हुई
टोंटो थाना क्षेत्र मे हुई पत्थर से कुचल कर मरने वाले की पहचान बारीपोखरी गाँव निवासी पारा शिक्षक मुकरू देवगम (50वर्ष )के रूप मे की गई, हत्या काफी निर्ममता पूर्वक की गई, हत्या के पूर्व लाठी से पीठा गया और उनके दोनों आंख को निकालने के बाद पत्थर से कूच कर मारा गया, शिक्षक स्थानीय हाट से साग सब्जी खरीदने गया था जहाँ अपराधियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया