नारायणपुर: अंबेडकर चौक में जिले के शिक्षकों की संयुक्त आपात बैठक, हिट-एंड-रन आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी
नारायणपुर में 29 नवंबर को एजी सिनेमा के सामने हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 वर्षीय मासूम भौमिक दीपक की मौत के बाद शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश है।शिक्षकों ने आपात बैठक कर घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त की और आरोपी वाहन चालक सुनील कथूरिया की शीघ्र जमानत पर सवाल उठाते हुए पुलिस कार्रवाई पर संदेह जताया। शिक्षक वर्ग ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माग की।