हथीन: लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से शहीद हुए गांव गहलब निवासी सूबेदार हितेश सहरावत, गांव में हुआ अंतिम संस्कार
Hathin, Palwal | Nov 30, 2025 गांव गहलब निवासी सूबेदार हितेश सहरावत 15 फरवरी 2001 को सेना में आर्मी सप्लाई कोर रेजिमेंट में बतौर ड्राइवर ड्यूटी ज्वाइन की थी। वह वर्तमान में सूबेदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। शनिवार सुबह उन्हें ड्यूटी के समय हृदयाघात हुआ और वह शहीद हो गए। सूचना मिलते ही गांव शोक की लहर में डूब गया। शहीद सूबेदार का पार्थिक शरीर गांव गहलब पहुंचा.उन्हें श्रधांजलि दी गई