कपासन: टोंक-उनियारा में टूटी उम्मीदों की सड़क, गारंटी पीरियड में ही ढह गया विकास का दावा, गणितिया ढाणी तक बनी सड़क टूटी
ग्रामीणों ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि टोंक के नगर रोड से गणितिया ढाणी तक बनी सड़क इन दिनों चर्चा में है। महज दो साल पहले बनी यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। राहगीरों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क की घटिया गुणवत्ता और निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर ग