सुमेरपुर: कोलीवाड़ा में गोपाष्टमी के पर्व पर श्री राम गौशाला में गौ माता की पूजा कर उन्हें लापसी खिलाई, ग्वालों का किया गया सम्मान
Sumerpur, Pali | Oct 30, 2025 सुमेरपुर के कोलीवाड़ा में गोपाष्टमी पर श्रीराम गौशाला में गौ माता व उसके बछड़े की पूजा कर उन्हें लापसी खिलाई गई श्रीराम गौशाला के अध्यक्ष धीरज सांखला ने गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवियों द्वारा गौ माता के लिए लपसी की व्यवस्था की गई थी वही बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया वही गाय चराने वाले ग्वालो का वस्त्र देकर सम्मान किया।