हरसूद: लव जिहाद मामले में आरोपी के अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पंजा
Harsud, Khandwa | Nov 27, 2025 गुरुवार सुबह वार्ड क्रमांक 12 में लव जिहाद मामले के आरोपी के अतिक्रमण पर प्रशासन का पंजा चला। अतिक्रमण हटाने गुरुवार सुबह 8:30 बजे के लगभग हरसूद एसडीएम आरसी खतेडिया, तहसीलदार संगीता मेहतो, सीएमओ मोनिका पारधी, पीआई राजकुमार राठौर दलबल के साथ जेसीबी लेकर पर पहुंच गए थे। नगर परिषद छनेरा नया हरसूद के वार्ड क्रमांक 12 में सुबह 8:30 से 11 बजे तक कार्रवाई जारी रही।