सेंधवा: सेंधवा में कुत्ते का तांडव, 12 लोग घायल, लाठी-डंडों से मार गिराया
सेंधवा में कुत्ते का तांडव, 12 लोग घायल; लाठी-डंडों से मार गिराया गया मोरदड़ और चिखली गांवों में दोपहर के समय कुत्ते ने कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सेंधवा ब्लॉक के मोरदड़ और चिखली गांवों में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक पागल कुत्ते ने लगातार लोगों पर हमला कर दिया।