मझौली: मड़वास मार्केट में मंगलवार शाम 5 बजे लगा घंटों जाम, लोग हुए परेशान, मौके पर पहुंची पुलिस
सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास तहसील मड़वास मार्केट में शाम 5:00 बजे मंगलवार को घंटो जाम की स्थिति रही निर्मित आवागमन रहा बंद लोग हुए परेशान पहुंची पुलिस जहां पटरियो में व्यापारियों के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है सामान रख दिया जाता है जिससे पैदल चलने वाले लोग भी काफी परेशान हो रहे है पार्किंग की व्यवस्था न होने पर लगता है जाम