सीमलवाड़ा: भंडारी को नई पंचायत समिति बनाने पर पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में पीठ से भंडारी तक निकली भव्य धन्यवाद यात्रा
राज्य सरकार द्वारा पंचायत पुनर्गठन के तहत चौरासी विधानसभा क्षेत्र में डामोर समाज बहुल इलाके भंडारी को नई पंचायत समिति घोषित किए जाने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसी खुशी को अभिव्यक्त करने के लिए बुधवार को पीठ से भंडारी तक भव्य धन्यवाद यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन का भी संदेश दिया।