अतर्रा: अतर्रा सहकारी समिति में खाद न मिलने से किसान परेशान, टोकन के बाद भी नहीं मिल रही खाद, किसान लगा रहा समितियों के चक्कर
Atarra, Banda | Sep 18, 2025 यूपी के बांदा में भी खाद की सप्लाई न मिलने से किसानों की फसले बर्बाद हो रही है बांदा में धान की फसल किसानों को खाद न मिलने के चलते बर्बादी के मुहाने पर आ चुकी है, बांदा में किसान 8-8 दिनों से समितियों के चक्कर लगा रहे है हालात इतने बदतर हैं कि किसानों को टोकन मिलने के बाद भी खाद मिलने के बजाय धमकियों और गालियों से ही गुजारा करना पड़ रहा है। बांदा में किसान प