शिवहर: शिवहर के पुरनहिया दोस्तियां में गोलीबारी, दो घायल, एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने गुड्डू ठाकुर समेत दो लोग को गोली मार दिया है. जहां गुड्डू ठाकुर की मौत हो है. दूसरा घायल व्यक्ति की इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है. घटनास्थल पर SDPO समेत भारी संख्या में पुलिस पहुँचकर जांच में जुट गई है.SP ने कहा जल्द अपराधि की गिरफ्तार होगी।