बड़वानी: गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु होगा निर्माण कार्य, ज़िला अधिकारियों ने तलुन खुर्द पंचायत का किया अवलोकन
ग्राम तलून खुर्द में PJ F SBM योजना अंतर्गत गंदे पानी से निपटान हेतु वाटर ट्रेटमेंट् हेतु निमार्ण कार्य किया जाना हे जिससे की ग्राम में नालियों के गन्दा पानी से गांव में मच्छरों एवं बीमारियों से निजात मिलेगी साथ ही गांव गन्दगी नहीं फैलेगी। सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नरगावे ने बताया कि इस प्रकार के निर्माण होने से नालियों का गन्दा पानी का निपटारा करने कदम उठाए हैं