हाथरस: थाना साइबर क्राइम पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी कर विदेश भेजकर साइबर स्लेवरी कराने वाले एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया
जनपद की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने भारत अमेरिका सहित अन्य देशों के लोगों को डेटिंग एप के माध्यम से फंसा कर उनको मजबूर कर साइबर स्लेवरी कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के एक अन्य अभियुक्त को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर कस्बे से गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।