सुंदरनगर के बरनोग घिडी निवासी व्यक्ति ने करलोह निवासी एक व्यक्ति पर उसके घर मे जबरन घुसकर और उसके दरवाजे को खटखटाकर घर के अंदर आकर उसे व उसके भाई के साथ लात व हाथों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।व्यक्ति ने बताया की मारपीट में दोनों भाइयों को चोटें आई है।dsp भारत भूषण ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि मामले में जांच जारी है।