सुंदर नगर: बरनोग घिडी में एक व्यक्ति ने अन्य व्यक्ति पर घर में घुसकर दोनों भाइयों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया, मामला दर्ज
सुंदरनगर के बरनोग घिडी निवासी व्यक्ति ने करलोह निवासी एक व्यक्ति पर उसके घर मे जबरन घुसकर और उसके दरवाजे को खटखटाकर घर के अंदर आकर उसे व उसके भाई के साथ लात व हाथों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।व्यक्ति ने बताया की मारपीट में दोनों भाइयों को चोटें आई है।dsp भारत भूषण ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि मामले में जांच जारी है।