गुन्नौर: गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर के एक मोहल्ले से युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भाग ले गए हैं।आरोप है कि साथ में घर में रखे सोने चांदी के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी साथ ले गए।पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर बॉबी कामिल और सुहैल पर रिपोर्ट दर्ज।