जीरन: प्याज के भाव गिरने से परेशान लख्मी गांव के किसान ने अपनी पूरी फसल जानवरों को खिला दी
Jiran, Neemuch | Nov 18, 2025 नीमच जिले में प्याज के थोक भाव 3 से 4 रुपये प्रति किलो तक गिर जाने से किसानों में भारी नाराजगी है। लागत तो दूर, खेत से मंडी तक ले जाने का किराया भी निकलता नजर नहीं आ रहा, जिससे कई किसान मजबूरी में अपनी फसल फेंकने को विवश हैं। इसी हालात से व्यथित जीरन तहसील के लख्मी गांव के किसान गोपाल राठौर ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी 6 बीघा में तैयार प्याज की पूरी फसल गांव क