दुमका: SP महिला कॉलेज के सहायक प्राध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर ₹15 लाख ठगे, मामला पहुंचा नगर थाना
Dumka, Dumka | Nov 28, 2025 दुमका के एसपी महिला कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अभिनाश शरण को डिजिटल अरेस्ट करते हुए साइबर अपराधियों ने ₹15 लाख RTGS करवा लिया। पीड़ित ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। प्राथमिकी के लिए पीड़ित द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुरूप अविनाश शरण को मोबाइल नंबर 8941821365 से कॉल कर धमकाया गया कि उनके आधार नंबर का उपयोग करके एयरटेल कं