शंभूगंज: गढ़ी बाटो गांव में ज़मीन विवाद में युवक से मारपीट, मामला पहुंचा थाना
गढ़ी बाटो गांव में जमीन विवाद में युवक विवेक कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ित युवक विवेक कुमार जख्मी अवस्था में शंभूगंज थाना पहुंचकर गांव के ही भरत कुमार सिंह लक्ष्मण कुमार सिंह सहित नौ लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे पुलिस पदाधिकारी ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है।