सहसपुर लोहारा: राम्हेपुर गांव में एक युवक ने चूहें मारने की दवाई का सेवन किया, 108 की टीम ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मामला पोंडी चौकी क्षेत्र अंतगर्त आने वाले ग्राम राम्हेपुर गांव का हैं। जहाँ रविवार कि दोपहर 02 बजे के करीब एक युवक ने अज्ञात कारणों से चूहें मारने कि दवाई का सेवन कर लिया।जिसको तत्काल आनन फानन में इलाज के लिए संजीवनी 108 कि टीम ने जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया है।