करतला: अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका
Kartala, Korba | Dec 1, 2025 करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लाश का गुप्तांग कटा हुआ है और लाश जली हुई अवस्था में है। लाश की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है करतला पुलिस जांच में जुट गई है।