मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र में सुसाइड मामले के चलते जिला अधिकारी ने दी पूरी जानकारी
भोजपुर थाना क्षेत्र में sir प्रक्रिया में ड्यूटी कर रहे blo सर्वेश सिंह के द्वारा काम के अधिक दबाव के चलते सुसाइड कर अपनी जान दे दी है इस मामले में जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मृतक सर्वेश सिंह का तो कार्य काफी अच्छा चल रहा था किसी प्रकार का कोई भी दबाव नहीं था हर एंगल से जांच की जा रही है।