श्रीडूंगरगढ़: ग्रामीणों ने अवैध रूप से टोल वसूलने के विरोध में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गांव में बनी टोल चौकी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि यह चौकी पूरी तरह से अवैध है और पहले यहां से गुजरने वाले 14 गांवों के वाहनों से कोई टोल नहीं लिया जाता था। लेकिन नए ठेकेदार ने फिर से वसूली शुरू कर दी है। ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर साफ कहा कि अगर टोल वसूली बंद नहीं हुई तो वे मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे