बांसी: बांसी में फल मंडी के सामने बोलोरो और मारुति कार की भिड़ंत में कई घायल, जिला अस्पताल रेफर, कोतवाली में तहरीर नहीं
थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी नौगढ़ हाईवे पर फल मंडी के सामने गुरुवार की रात लगभग 1:00 बजे एक बोलेरो और एक मारुति कार के आपस में भिड़ जाने से दोनों वाहनों में सवार कई लोग घायल हो गए जिन्हें आनंद आनंद में कोतवाली पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाल मृत्युंजय पाठक ने शुक्रवार अपरान्ह 2 बजे बताया कि किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी है।