आज़मगढ़: भंवरनाथ से रोडवेज आ रहा बिना नंबर प्लेट ऑटो बावली मोड़ से पहले अनियंत्रित होकर पलटा, चार घायल, हालत स्थिर, चालक सुरक्षित
आजमगढ़ के भंवरनाथ से रोडवेज आ रहा ऑटो और नियंत्रित होकर बावली मोड पर पलट गया ऑटो में 4 लोग घायल हो गए चालक सुनील कुमार राजभर निवासी सिरपट्टी का रहने वाला है तो वही महिला जहांगीरगंज अंबेडकर नगर की रहने वाली है और एक पुरुष गोपालगंज के रहने वाले हैं फिलहाल जिला अस्पताल में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से भिजवा दिया है डॉक्टरों की माने तो हालत स्थिर है