गगरेट: कालापंगा से लापता 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी अमृतसर से बरामद
Gagret, Una | Nov 9, 2025 पुलिस थाना गगरेट के तहत काला पंगा से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पुलिस ने अमृतसर के समीप झझोली से बरामद किया है। मंजूर अख्तर की अगुवाई में गगरेट पुलिस किशोरी की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर झंझोली पहुंची और लड़की को वापस गगरेट लाकर परिजनों के सपुर्द किया। रविवार शाम 4 बजे एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।