नागौद: एकादशी के दिन उंचेहरा व नागौद में बाज़ार करने उमड़ा क्षेत्रवासियों का हुजूम
Nagod, Satna | Nov 1, 2025 देवउठनी एकादशी के दिन उंचेहरा के बाजार में उमड़ा क्षेत्र वासियो का हुजूम।जिस वजह से शनिवार की शाम संकट मोचन चौराहा में जाम लगा था।साथ चोरी की बढ़ी वारदातो को ध्यान में रख थाना प्रभारी के निर्देशन पुलिस ने दिन भर संदिग्धों की चुपचाप निगरानी करते नजर आए।नागौद थाना प्रभारी के द्वारा भी दिन भर बाजार में की गई निगरानी।