जामा: जिला प्रशासन के निर्देश पर जामा थाना पुलिस ने महारो चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
Jama, Dumka | Nov 28, 2025 महारो चौक पर शुक्रवार3 बजेबिना हेलमेट आगमन कर रहे दर्जनों मोटरसाइकिल सवार को हेलमेट पहनने की चेतावनी देकर थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा छोड़ दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान ब्रेथ एनालिसिस सिस्टम के माध्यम से सभी चालकों की जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कोई भी चालक शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं।