ज्ञात हो अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में काम करने वाला सुपर वाइजर दीपक सिंह पिता धूप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी तरया सुजान खुर्शीद नगर उत्तर प्रदेश की कार्य करने के दौरान मौत हुई है। बताया गया है फैक्ट्री के अंदर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था।इस दौरान टावर हटाने के दौरान सुपरवाइजर हादसे का शिकार हुआ था।परिजनों व प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर हुई थी नोकझोक।