आगर: भाजपा में गुटबाजी: भ्याना में विधायक मधु गेहलोत का विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
रविवार दोपहर करीब 2 बजे ग्राम भ्याना में पुलिया निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई। करीब 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया के भूमिपूजन के लिए पहुंचे विधायक मधु गेहलोत का जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने तीखा विरोध किया। मौके पर “विधायक मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।