उचेहरा: मनोकामना पूर्ति धाम शक्तिपीठ मंदिर में आयोजित सनरीराम कथा का 11 नवंबर को भंडारे के साथ समापन
तुलसी मार्ग वार्ड क्रमांक 15 उंचेहरा स्थित मनोकामना पूर्ति धाम शक्तिपीठ में संगीत मय श्रीराम कथा का नव दिवसीय आयोजन सार्वजनिक सहयोग से किया गया है।कथा के सातवे दिन भरत मिलाप व एवं दशरथ मरण संवाद कार्य के साथ हुआ हुआ आयोजन। कथा का रसपान हर रोज शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक हो रहा है,क्षेत्रवासियों से कथा स्थल पहुच पुण्यलाभ लेने की गई अपील।