संडीला: तेज रफ्तार से जा रही कार बघौली पावर हाउस के सामने दुकान की टीन शेड में घुसकर पलटी, एक घायल
Sandila, Hardoi | Nov 12, 2025 पावर हाउस के निकट दिलीप गुप्ता की किराना की दुकान है, वह दुकान बंद कर घर चले गए थे।रात करीब 11 बजे एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर टीन सेट को तोड़ते हुए आकर घुस कर पलट गई,गनीमत यह रही कि दुकान बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ और कार सवार भी बच गए,सिर्फ एक को मामूली चोटें आईं कर का नंबर दिल्ली का है।