जगन्नाथपुर: सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने के खिलाफ 16 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा
16 नवम्बर 2025 को आर्थिक नाकेबंदी रेल और सड़क को पूरी तरह ठप किया जाएगा। कोल्हान पोड़ाहाट और सारंडा से एक ढेला बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। झारखंड में 5 वीं अनुसूचि को शक्ति से लागू करने की जरूरत है। यह बातें सारंडा के छोटा नगाड़ा स्थित जमकुंडिया नया बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी बुधराम लागुरी ने कही है।