बरकट्ठा: घंघरी के प्रवासी मजदूर का मुंबई में कैंसर से निधन
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घांग्री निवासी प्रवासी मजदूर अजय प्रसाद और किस वर्ष पिता शंकर प्रसाद का मुंबई में कैंसर से निधन हो गया वह मुंबई में रहकर गाड़ी चलाने का कार्य करता था मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा था जिसमें शनिवार रविवार रात के 12:00 बजे उनका निधन हो गया झारखंडी एकता प्रवासी संघ के द्वारा उनका शव को भेजा गया