झींकपानी: कार्तिक पूर्णिमा पर झींकपानी के घाटों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
झींकपानी के तालाब के घाटों, नाला के स्नान घाटों मे सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई सूरज के उगने से पहले ही महिलाओ एवं बच्चों की भीड़ तालाबों मे डुबकी के बाद पूजा पाठ किये, महिलाये साफ वस्त्र पहन कर खुद को सुहागिनो जैसा सज दज कर स्नान और पूजा के बाद घर आई वहीँ महिलाओ से पुरुषो की आस्था कम देखी गई, कार्तिक पूर्णिमा मे डुबकी के लिए एक दिन पूर्व ही घाट सफाई