एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के राजपुरा बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहें 90 बोतल यानी 27 लीटर नेपाली शराब क़ो जब्त किया है. हालांकि इस कार्रवाई मे शराब कारोबारी मौके से फरार होने मे सफल रहें. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा बोर्डर