मिर्ज़ापुर: पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 9 चौकी प्रभारी का किया तबादला
मंगलवार बुधवार की देर लगभग 1:00 बजे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने नौ चौकी प्रभारी के किए तबादले। उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला को गुरसंडी से कजरहट चौकी अमरनाथ यादव को थाना अहरौरा से पटेहरा चौकी अविनाश प्रकाश राय को फतहा से करणपुर चौकी। कुमार संतोष को भरुहना से अदलपुरा और सुरेश सिंह को अदलपुरा से गुरसंडी चौकी। अभिषेक सिंह को इमलिया चट्टी से टेडवा चौकी भेजा गया है।