दाड़ी: मंईयां योजना का काउंटर नहीं होने से युवतियां हुईं परेशान
मंईयां योजना का काउंटर नहीं, परेशान रहीं युवतियां सरकार आपके द्वार शिविर मे मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन देने वाली युवतियों की भीड़ लगी थी, पर अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया था, जिससे युवतियां परेशान दिखीं. चारों पंचायतों में ग्रामीणों के कुल 1598 आवेदनों में 1035 का तत्काल निष्पादन किया गया. डहवा पंचायत में 282 आवेदन मिले, इनमें 259 का निष्पादन हुआ है