अम्ब: वन विभाग ने ज्वार और थपलां में पंजाब ले जाई जा रही अवैध लकड़ी से भरे 7 वाहन पकड़े
वन विभाग ने बिना वैध परमिट के पंजाब को लकड़ी ले जा रहे सात वाहनों को थपलां और ज्वार मार्ग पर पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार बंगाणा ,कांगड़ा-हमीरपुर,ज्वालामुखी व रंगस क्षेत्रों से आए इन वाहनों में सफेदा, शीशम, औई और कंबल जैसी प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई है। जिला वन अधिकारी अजय राणा ने शनिवार दोपहर 2 बजे मामले की पुष्टि की है।