हुज़ूर: रीवा के गढ़ में युवक पर जानलेवा हमला, लूट का भी आरोप, डंडा, फरसा और बंदूक से लैस थे बदमाश
रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां निजी काम से बाजार गए एक युवक पर अपराधियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया है। आरोप है कि हमलावरों ने युवक से नकदी और सामान भी लूट लिया है। गंभीर हालत में युवक को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। मामला गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांसका बताया गया है।