झींकपानी: चाईबासा के लक्ष्य नेपिता ने चार्टर्ड अकाउंट परीक्षा में पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंकिंग में 14वाँ स्थान पाया
चाईबासा के लक्ष्य अग्रवाल की सफलता से पूरा अग्रवाल परिवार ख़ुश और उत्साहित है, लक्ष्य अग्रवाल के बड़े पिता रामावतार अग्रवाल संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कुल के निदेशक है जब की पिता राजेश अग्रवाल भी शिक्षक के रूप मे कोचिंग संस्थान चलाते है, अपने नाम के अनुरूप ही लक्ष्य ने एक ही बार मे ही लक्ष्य को हासिल कर लिया, लक्ष्य की सफलता से माँ ऋचा अग्रवाल भी काफ़ी भावुक