भीम: साजिशों से बुझ जाऊँ वो चिराग नहीं, संघर्षों की दास्तान सुनाकर भीम के पूर्व विधायक ने साधा निशाना
Bhim, Rajsamand | Nov 24, 2025 "साजिशों से बुझ जाऊँ वो चिराग नहीं":संघर्षों की दास्तान सुनाकर भीम के पूर्व विधायक ने साधा निशाना; क्षेत्र में गरमाई सियासत। भीम के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आज क्षेत्र का दौरा कर जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी मज़बूती और दृढ़ता दर्शाते हुए कहा, "संघर्षों से लिखी है, दास्ता कामयाबी की साजिशों से बुझ जाऊ वो चिराग नहीं हूँ....