रौन: भिण्ड: आकोड़ा चिमनी भट्टा पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
Ron, Bhind | Oct 31, 2025 भिंड से पुलावली गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार मां बेटे को आकोड़ा चिमनी भट्टा पर तेज रफ्तार कार चालक ने आज शुक्रवार के रोज शाम 4 बजे टक्कर मार दी जिससे मां बेटे दोनों घायल हो गए जिन्हें परिजन और स्थानी लोगों के मदद से इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मां बेटे का उपचार शुरू करते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है