हुज़ूर: पूर्व सीएसपी पन्नालाल अवस्थी ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया के सामने दिया जवाब, भूमाफियाओं की साजिश हुई बेनकाब
रीवा में पिछले एक हफ्ते से पूर्व सीएसपी पन्नालाल अवस्थी पर लग रहे आरोपों पर आज आखिरकार खुद अवस्थी ने चुप्पी तोड़ दी है। मीडिया के सामने आए पन्नालाल अवस्थी ने कहा कि यह बाउंड्री वॉल का विवाद नहीं बल्कि भूमाफियाओं द्वारा रची गई एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने साफ किया कि जिस जमीन की बात की जा रही है, वह उनकी खुद की संपत्ति है और उसके सभी वैधानिक दस्तावेज है |