आनंदपुरी: आनंदपुरी कस्बे की घटना, बहते नाले में कूदा युवक, देर रात तक नहीं लगा सुराग
आनंदपुरी कस्बे के बहते 'पाट' नाले में बुधवार दोपहर एक युवक कूद गया, जिससे वहां सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। युवक का देर रात तक पता नहीं चला। रावल मोहल्ला निवासी गटू उर्फ गोविंद (22) पुत्र लालू ने दोपहर करीब तीन बजे कपडे उतारकर पाट नाले में छलांग लगा दी।