गावां: स्कूल परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया
Gawan, Giridih | Nov 8, 2025 गिरिडीह जिला उपायुक्त के पहल पर शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी गिरिडीह के अंतर्गत प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल पिहरा के परिसर को पर्यावरण को देखते हुए फलदार तथा छायादार वृक्षों का शनिवार की दोपहर एक बजे पौधरोपण किया गया है। इस पहल के अंतर्गत विद्यालय परिसर में कुल 16 पौधों का पौधारोपण किया गया ।