सुवासरा: सुवासरा थाना क्षेत्र के सेमली काकड़ में अज्ञात चोरों ने प्लांट से केबल काटकर चोरी की
सुवासरा थाना क्षेत्र के सेमली काकड़ में सोलर प्लांट के चोरी के वारदात को लेकर भारत सिंह आजना निवासी डिगाव थाना अफजलपुर के द्वारा, थाने में पहुंचकर जानकारी देते बताया कि एवेंजर सोलर प्लांट में 16 से 22 तारीख के बीच में केबल चोरी अज्ञात चोरों द्वारा केबल को काटकर टुकड़े करते हुए ,चोरी कर ले गए जानकारी में बताया है ।कि 12500 मी के करीब कि केबल चोरी की गई।