मोठ: मौठ कस्बे में पत्नी से कलह के बाद पति ने निगला ज़हर, हालत गंभीर
Moth, Jhansi | Nov 8, 2025 झांसी के कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला अशोक नगर निवासी 30 वर्षीय रविकांत की ज़िंदगी में शुक्रवार की शाम दर्दनाक मोड़ लेकर आई। पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई… झगड़ा बढ़ा… और ग़ुस्से में पत्नी मायके चली गई। पत्नी के जाने से आहत रविकांत ने खुद को खत्म करने की ठान ली…उसने घर में ही ज़हरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब